अभी-अभी: केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की आपस में टकराईं गाड़ियां, बाल-बाल बचीं जान

इलाहाबाद में हुए सड़क हादसे में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल घायल हो गईं। यह हादसा इलाहाबाद के कोरवां गांव में हुआ। वह कोरांव के गजनी गांव सभा में पीएन सिंह के यहां जा रही थीं। अनुप्रिया को सर में चोट आयी हैं।
