अभी-अभी: सूफी गायक प्यारे लाल वडाली का निधन

सूफी गायक प्यारेलाल वडाली का शुक्रवार को कार्डियक अरेस्ट से अमृतसर में निधन हो गया। प्यारेलाल वडाली 75 साल के थे। प्यारेलाल, अपने बड़े भाई पूरनचंद वडाली के साथ ही गाया करते थे।रिपोर्ट्स की मानें तो प्यारेलाल बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

प्यारेलाल पूरनचंद वडाली के छोटे भाई थे। वडाली ब्रदर्स का गाना ‘तू माने या ना माने’ आज भी लोगों को याद है. फ़िल्म तनु वेड्स मनु में वडाली ब्रदर्स का गाना ‘ऐ रंग रेज मेरे’ बॉलीवुड में हिट रहा था। वडाली ब्रदर्स को उनके काम के लिए 1992 में संगीत नाटक अकादमी का प्रतिष्ठित सम्मान दिया गया। 1998 में उन्हें तुलसी अवॉर्ड दिया गया था।