अभी-अभी: बॉलीवुड में फिर छाया मातम, इस मशहूर हस्ती का हुआ निधन

2017 फिल्मी जगत के लिए बहुत दुख भरा रहा. इस साल बॉलीवुड ने बहुत से अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को खोया. अभी-अभी फिल्मी जगत से एक ऐसी खबर आ रही है, जिसको सुनकर बॉलीवुड में एक बार फिर शोक की लहर दौड़ गयी है. बता दें कि सभी को हंसाने वाले एक कॉमेडियन की मौत ने एक बार फिर पूरे बॉलीवुड को सदमे में पहुंचा दिया है. अभी कुछ दिन पहले 4 दिसम्बर को शशि कपूर का लंबी बीमारी के बाद देहांत हो गया था, जिसके शोक में भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान शोक में डूब गया था.

तनवीर खान
तनवीर खान

नया साल आने को है सभी इसको लेकर काफी उत्साहित हैं खुशियाँ मना रहे हैं लेकिन भारतीय सिनेमा के लिए एक के बाद एक बुरी खबर आ रही है अब इस खबर ने फिर से एक बार बॉलीवुड जगत को हिला दिया है. आज सुबह मशहूर डायरेक्टर और लेखक तनवीर खान का निधन हो गया है जिसकी वजह से पूरा फ़िल्मी जगत सदमें में है. आपको बता दें तनवीर कहां काफी समय से बीमार थे और कैंसर से पीड़ित थे.

1990 में गोविंदा की फिल्म से लेकर 2006 तक तनवीर जी ने करीब 26 फिल्मों की कहानी लिखी थी और साथ ही 3 फिल्मों में डायरेक्टर का भी काम किया है. तनवीर खान की एक फिल्म में जॉन अब्राहिम और बिपाशा बासु को कास्ट किया गया था जबकि वहीं उन्होंने एक फिल्म में मंत्री रामविलास पासवान के बेटे को भी लांच किया है. बॉलीवुड के लिए यह साल काफी दुखभरा है और ऐसे में एक बार फिर बॉलीवुडशोक में है. हम अपनी ओर से तनवीर खान को श्रन्धांजलि देते हैं और आशा करते हैं उनके काम को बॉलीवुड कभी नहीं भूलेगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button