अभी-अभी: उत्तर कोरिया ने फिर दी अमेरिका को धमकी, कहा- 2018 में भी करेंगे मिसाइल टेस्ट

उत्तर कोरिया ने शनिवार को अमेरिका को धमकी देते हुए कहा है कि ‘जब तक संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके ताकतवर बलों के न्यूक्लियर खतरे जारी रहेंगे, तब तक उत्तर कोरिया अपनी मिसाइल टेस्ट करता रहेगा। 
अभी-अभी: उत्तर कोरिया ने फिर दी अमेरिका को धमकी, कहा- 2018 में भी करेंगे मिसाइल टेस्टआधिकारिक कोरियन समाचार एजेंसी ने स्पष्ट किया है कि अगले साल भी उनकी सरकार मिसाइल टेस्ट करती रहेगी। गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने सितंबर में अपने सबसे शक्तिशाली परमाणु परीक्षण किया था। इसके अलावा जुलाई और नवंबर के महीने में समुद्र में तीन इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की थी। 

इसके बाद कई पश्चिमी देशों ने उस पर व्यापारिक प्रतिबंध लगा दिए थे। लेकिन इसके बावजूद भी नार्थ कोरिया ने अपना परमाणु कार्यक्रम जारी रखा। 

उत्तर कोरिया की ओर से अमेरिका को दी गई धमकी से पूरी तरह जाहिर है कि वह अपनी मिसाइलों की तकनीक और क्षमताओं को लेकर बहुत उत्तेजित है और अमेरिका से युद्ध हुआ तो वह इससे भी निपटने के लिए तैयार है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button