अभी-अभी: मोदी सरकार सबको दे रही 1 लाख रुपये, पाने के लिए करें बस ये काम…

जबसे देश में मोदी सरकार आई है लोगों के बीच ख़ुशी की लहर है, महंगाई कम है और देशभर में अपराध का स्तर भी कम हुआ है. इस समय मोदी सरकार ने जो करके दिखाया है वो शायद ही कोई कर पायेगा। मोदी सरकार ने ऐसी -ऐसी योजनाएं जनता की सुविधा के लिये दी है जो कि प्रसंशनीय है। इन दिनों एक नई योजना ने लोगों के होश उड़ा कर रख दिये है।

अभी-अभी: मोदी सरकार सबको दे रही 1 लाख रुपये, पाने के लिए करें बस ये काम…वास्तव में मोदी सरकार ने दो ऐसी योजनायो का आयोजन किया है जिससे आप घर में बैठे ही 1 लाख रूपये तक की कमाई कर सकते है इस योजना के अन्‍तर्गत आप नकद इनाम जीत सकते है।

पहली योजना के अंतर्गत यदि आप लोग डिजाइन करने में और पंच लाइन लिखने में माहिर हैं, तो यह योजना आपके लिए काफी लाभदायक है, भारतीय रेलवे इंडियन रेलवे डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRSDC) कंपनी के लिए लोगो को तैयार करवा रही है, इसके साथ ही उसे पंचलाइन भी चाहिए। अगर आप इस योजना में विजेता चुने जाते हैं, तो आपको न सिर्फ 75 हजार रुपये मिलेंगे, बल्‍कि आपके द्वारा बनाया गया लोगो IRSDC के मौजूदा लोगो की जगह लेगा।

आप को अपने द्वारा बनाये गये लोगो को और पंचलाइन को MyGov.in पर सबमिट करना होगा लेकिन उससे पहले इस योजना से जुडी नियम व शर्तो को जरुर पढिये |आपके पास सिर्फ 27 फरवरी तक का ही समय है। इस योजना की अधिक जानकारी बाने के लिये यहां क्‍ल‍िक कर सकते हैं,

दूसरा यह कि मोदी सरकार के अयोजन के अनुसार इसमें आपको इंडियन रेलवे के फोटो खींचने हैं, इसमें आपको 10 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक का इनाम मिल रहा है, ये इनाम डिविजन, जोनल और नेशनल लेवल के विजेताओं के हिसाब से बांटे गए हैं। इस आयोजन की योजना की जानकारी भी आपको MyGov.in पोर्टल पर आसानी से मिल जाएगी | नियम व शर्तो को जरुर फोलो करे और अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्‍ल‍िक कर सकते हैं।

Back to top button