अभी-अभी: न्यूयॉर्क में टाइम्स स्क्वायर के पास धमाका, 3 सब-वे स्टेशन खाली कराए गए

अमेरिका के न्यूयॉर्क में धमाके की खबर है। न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट ने इस धमाके की पुष्टि की है। हमले में कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं। एहतियात के तौर पर नजदीकी 3 सब-वे स्टेशनों को खाली करा लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि विस्फोट टाइम स्क्वायर के पास बस टर्मिनल के नजदीक हुआ है। हालांकि अभी धमाके के कारण का पता नहीं चल सका है। मैनहैटन में हुए इस धमाके में अबतक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाके में पाइप बम का इस्तेमाल किया गया है। हमले के बाद पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज भी हासिल किए हैं।
#WATCH Site of explosion near Times Square, in Manhattan section of New York City pic.twitter.com/HFLgAjzRBK
— ANI (@ANI) December 11, 2017





