अभी-अभी: पाकिस्तान में PoK में पाक सेना के खिलाफ उठी आवाज, लगे ‘आजादी’ के नारे

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में पाकिस्तान की सरकार और सेना के खिलाफ प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है। कश्मीर परिषद को खत्म करने की मांग के बाद पीओके निवासियों ने आज एक बार फिर प्रदर्शन किया। पाकिस्तान की सेना के रवैये से नाराज लोगों ने सेना के खिलाफ जमकर आवाज उठाई है। प्रदर्शन के दौरान वह आजादी के नारे लगाते हुए दिखाई दिए। 

अभी-अभी: पाकिस्तान में PoK में पाक सेना के खिलाफ उठी आवाज, लगे 'आजादी' के नारे

मुज्ज्फराबाद में प्रदर्शन करते लोगों ने अपील की है कि पाकिस्तान सेना द्वारा की गई गोलीबारी को बंद किया जाए। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जहां नारे लगाते लोग देखे जा सकते हैं। वहीं पिछले हफ्ते यूनाइटेड कश्मीर पिपुल्स नेशनल पार्टी ने पाकिस्तान सरकार के खिलाफ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में पैदल मार्च निकाला था। उन्होंने आरोप लगाया था कि कश्मीर काउंसिल के जरिए पाकिस्तान सरकार अपना शासन चला रही है। जिसे जल्द से जल्द खत्म करने की दरकार है। 

इससे पहले भी PoK में पाकिस्तान के खिलाफ आवाज बुलंद की जाती रही है। यहां तक की भारत जिंदाबाद के नारे भी लगाए जा चुके हैं। भारत ने इस मामले को यूनाइटेड नेशन में भी उठाया था।   

Back to top button