एक दिन में बस इतने खाए बादाम, नही तो बॉडी को फायदा कि जगाह हो जायेगा नुकसान

जर्नल ऑफ न्यूट्रिशन (अमेरिका) में प्रकाशित एक अध्ययन में पाया गया है कि नियमित रूप से बादाम का सेवन हृदय, मस्तिष्क विकार, त्वचा व बालों को स्वस्थ्य बनाने, मधुमेह, खांसी, सांस-संबंधी समस्या और एनीमिया आदि में फायदेमंद होता है।

विशेषज्ञ कहते हैं कि जिस क्षेत्र में रह रहे हैं, वहां की जलवायु यदि गर्म है, तो आपको एक दिन में 4-5 से ज्यादा बादाम पीसकर नहीं खाना चाहिए। ज्यादा बादाम खाने से कब्ज, त्वचा रोग, अत्यधिक पसीना या अन्य आंतरिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है आपको।