बस 41 करोड़ चाहिए! बड़े शिकार पर छावा की नजर, ब्लॉकबस्टर फिल्म का टूटेगा रिकॉर्ड

साल 2025 अगर किसी बॉलीवुड स्टार के लिए सबसे अच्छा रहा है, तो वह हैं विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना। साउथ से बॉलीवुड में सफर तय करने वाली रश्मिका मंदाना ने जहां पुष्पा 2 और छावा के साथ बैक टू बैक सुपरहिट फिल्में दीं, तो वहीं दूसरी तरफ विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के करियर के लिए ऐतिहासिक फिल्म मील का पत्थर साबित हुई। बीते महीने रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘छावा’ को दर्शकों का बेशुमार प्यार तो मिला ही, लेकिन इसी के साथ मूवी पर बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म हर दिन बेहतरीन कमाई कर रही है।
संडे तक छावा तोड़ देगी इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का लाइफटाइम रिकॉर्ड?
33 करोड़ के साथ शानदार शुरुआत करने वाली लक्ष्मण उतेकर की फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर बिना हल्ला किए एक के बाद एक बड़ी फिल्म का शिकार करते हुए उनका लाइफटाइम रिकॉर्ड तोड़ रही है। अब तक मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर एनिमल से जवान और सुल्तान, प्रेम रतन धन पायो सहित कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ चुकी है। अब छावा की नजर 2023 में रिलीज हुई ओरिजिनल ब्लॉकबस्टर फिल्म पर है, जिसके लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़कर जल्द ही छावा उसकी जगह ले सकती है। कौन सी है वह फिल्म चलिए जानते हैं।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक, छावा ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 20 दिनों में 484 करोड़ और वर्ल्डवाइड 661 करोड़ की कमाई की है। विक्की कौशल की छावा अभी जिस फिल्म का शिकार करने वाली है वह है सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’, जिसने बॉक्स ऑफिस पर लाइफटाइम कलेक्शन 525 करोड़ का किया था।
गदर 2 के छावा तोड़ेगा दो बड़े रिकॉर्ड
दुनियाभर में गदर 2 ने टोटल 691 करोड़ कमाए थे। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए छावा को बस अब 41 करोड़ और कमाने है। ‘बॉर्डर 2’ एक्टर सनी देओल की गदर 2 का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड तोड़ने से भी छावा ज्यादा दूर नहीं है।
छावा की बात करें तो इस फिल्म की कहानी मराठा वीर योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की मुगल शासन के खिलाफ युद्ध पर आधारित है। स्वराज्य को बचाने की खातिर उन्होंने औरंगजेब के आगे घुटने नहीं टेके थे, उसे निर्देशक ने बड़ी ही खूबसूरती से मूवी में उतारा है। इस ऐतिहासिक फिल्म में जिस तरह विक्की कौशल ने संभाजी महाराज का किरदार अदा किया है, वह निश्चित तौर पर ऑडियंस के रोंगटे खड़े कर देगा।