पैड बनाने के बाद अब ये बड़ा कारनामा करने जा रहे हैं अक्षय कुमार

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘केसरी’ के लिए खास तैयारियां कर रहे हैं। 1897 की सारागढ़ी की लड़ाई पर बन रही फिल्म में अक्षय हवलदार ईशर सिंह का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म के लिए अक्षय ने अपना लुक पूरी तरह से बदल लिया है।
इस मशहूर अभिनेता की बेटी की तस्वीरें देख अच्छे-अच्छे हुए इनके दीवाने…देखे तस्वीरें
अब इस फिल्म के लिए अक्षय तोप और तलवार चलाने के अलावा गटका की ट्रेनिंग ले रहे हैं। गटका को सिखों के बीच सबसे पुरानी सेल्फ डिफेंस की तकनीक माना जाता है और फिल्ममेकर्स ने यह फैसला किया है कि वे इस फिल्म में इस कला का प्रदर्शन करेंगे।