शख्स ने लगाया गजब का जुगाड़, ट्रेन में साल भर फ्री में करता रहा सफर

रेलवे आज भी सफर करने के लिए लोगों का पसंदीदा और किफायती साधन है. कहीं दूरदराज आना-जाना हो तो लोग सबसे पहले ट्रेन का टिकट ही चेक करते हैं. हालांकि कई लोग ऐसे भी हैं जो ट्रेन में सफर तो करते हैं, लेकिन टिकट खरीदना उन्हें भारी लगता है. वह बिना टिकट यात्रा का तो खूब मजा उठाते हैं, लेकिन कभी टिकट चेकिंग में फंसने पर भारी जुर्माना भरना पड़ता है. वैसे एक शख्स ने ऐसा जुगाड़ लगाया, जिससे वह साल भर तक एक चवन्नी भी खर्च किए बिना ट्रेन में सफर करता रहा. इस दौरान उसने किराये के करीब 1.06 लाख रुपये बचा लिए. हद तो यह कि उसका जुगाड़ के बारे में जानकर भी रेलवे कुछ नहीं कर पाया.

आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह शख्स कौन था और कैसे वह रेलवे को इतना चूना लगाता रहा. दरअसल इस शख्स का नाम एड वाइज है, जो ब्रिटेन में रहता है. उसने ट्रेन से मुफ्त सफर के लिए ऐसा दिमाग लगाया कि जो भी इस बारे में जान रहा है, उनकी तारीफ ही कर रहा है. तो चलिये आपको इनकी यह खास ट्रिक बताते हैं…

29 साल के एड वाइज पेशे से एक पर्सनल फाइनेंस राइटर हैं. उन्होंने ट्रेन टाइमिंग्स और देरी के पैटर्न का बारीकी से अध्ययन किया, जिससे उन्हें यह अंदाजा हुआ कि कब ट्रेन लेट होगी और कब उन्हें पूरा रिफंड मिल सकता है. उन्होंने फिर पूरी प्लानिंग के साथ टिकट बुक किए ताकि हर बार पूरा पैसा वापस मिल सके. इस तरीके का उपयोग कर उन्होंने 2023 में की गई सभी यात्राओं का पैसा वापस पा लिया. उनकी इस योजना ने उन्हें महज तीन साल के भीतर ₹1.06 लाख से अधिक की बचत करने में मदद की.

दरअसल ब्रिटेन में ट्रेन देरी के नियमों के अनुसार, अगर ट्रेन 15 मिनट लेट होती है तो 25% रिफंड, 30 मिनट की देरी पर 50% रिफंड और एक घंटे से अधिक की देरी पर पूरा पैसा वापस मिल जाता है. एड वाइज ने इसी नीति का पूरा फायदा उठाया. उन्होंने पाया कि हड़ताल, रखरखाव और खराब मौसम ट्रेन लेट होने के प्रमुख कारण हैं. इसके आधार पर उन्होंने अपनी यात्रा को ऐसे समय पर प्लान किया, जिससे ट्रेन लेट होने की संभावना अधिक हो और उन्हें अधिकतम रिफंड मिल सके.

वाइज ने बताया कि यह पूरी तरह सिस्टम को समझने और सही तरीके से प्लानिंग करने पर निर्भर करता है. उन्होंने अपने सफर को योजनाबद्ध तरीके से इस तरह सेट किया कि हर बार उन्हें पूरा पैसा वापस मिले और सालभर मुफ्त यात्रा कर सकें.

एड वाइज की कहानी उन लोगों के लिए प्रेरणा बन गई है जो अपनी यात्रा लागत को कम करना चाहते हैं. उन्होंने यह साबित कर दिया कि अगर नियमों को बारीकी से समझा जाए और सही समय पर सही निर्णय लिया जाए, तो मौजूदा नीतियों का फायदा उठाकर यात्रा खर्च में भारी बचत की जा सकती है. उनकी इस स्मार्ट ट्रिक ने यह दिखाया कि थोड़ी सी सूझबूझ और प्लानिंग से जेब पर बोझ कम किया जा सकता है.

Back to top button