ममता बनर्जी पर जमकर बरसे जेपी नड्डा, इस बयान से…

भारतीय जनता पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव 2021 के लिए पूरा जोर लगा रही है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल के बर्धमान में रैली करते हुए ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. जेपी नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में लोगों ने बीजेपी को सरकार में लाने का फैसला कर लिया है.
जेपी नड्डा ने कहा कि ममता बनर्जी आखिर इतना डरती क्यों हैं. आखिर क्या हुआ? बीजेपी की सरकार पश्चिम बंगाल में आएगी. जेपी नड्डा ने कहा कि आज मैंने कृषक सुरक्षा अभियान की शुरुआत की है. एक मुट्ठी चावल जो मैंने किसानों से दान लिया है और आगे जाकर गांव में भी मैं उनसे दान लेने वाला हूं, इस तरह से आज से लेकर 24 तारीख़ तक हमारे कार्यकर्ता चालीस हज़ार ग्राम सभाओं में जाकर किसानों से अन्न लेंगे.
Mamata Ji, ato bhoi keno? Ki hoyeche? (Mamata Ji, why so scared? What happened?) … BJP will come to power: BJP President JP Nadda during a rally in Bardhaman, #WestBengal pic.twitter.com/ljRrhBqHid
— ANI (@ANI) January 9, 2021
आपने जिस गर्मजोशी से मेरा स्वागत किया और जिस गर्मजोशी के साथ आप इतनी बड़ी संख्या में यहां उपस्थित हुए हैं ये बताता है कि आपने तय कर लिया है कि ममता का जाना निश्चित है और भाजपा का आना तय है.