जोक्स: दोस्त- तेरी बीवी ने तुझे घर से क्यों निकाला…

पिता (बेटे पर गुस्सा करते हुए)- एक काम ढंग से नहीं होता तुझसे,
तुझे पुदीना लाने के लिए कहा था और तू ये धनिया ले आया. पहचान ही नहीं पाता.
तुझ जैसे बेवकूफ को तो घर से निकाल देना चाहिए.
बेटा- फिर तो पापा चलो इकट्ठे ही चलते हैं.
पिता- क्यों?
बेटा- क्योंकि मम्मी कह रही थी कि ये मेथी है…!!
दोस्त- तेरी बीवी ने तुझे घर से क्यों निकाला?
पप्पू- तेरे ही कहने पर उसे चेन गिफ्ट की थी, इसलिए निकाला…
दोस्त- चेन चांदी की थी क्या?
पप्पू- नहीं साइकिल की…!!!
एक सिपाही ने मौका-ए-वारदात से थानेदार को फोन किया-
जनाब, यहां एक औरत ने अपने पति को गोली मार दी।
थानेदार- क्यों?
सिपाही- क्योंकि आदमी पोंछा मारे हुए फर्श पर चढ़ गया था।
थानेदार- गिरफ्तार कर लिया औरत को?
सिपाही- नहीं साहब, अभी पोंछा सूखा नहीं है…!!
पत्नी- तुम मुझे कितना प्यार करते हो…?
पति- 72 फीसदी मेरी जान…
पत्नी- 100 फीसदी क्यों नहीं करते हो…?
पति- पगली… लग्जरी चीजों पर 28 फीसदी जीएसटी भी तो लगता है ना…!
लड़की सरकारी ऑफिस जाती है और कहती है सर,
मुझे इनकम टैक्स सर्टिफिकेट बनवाना है
चपरासी – अंदर जाकर बाबू से मिल लीजिए
लड़की ने तुरंत अपने बॉयफ्रेंड को फोन लगाया और बोली बाबू।
तुमने बताया नहीं तुम इनकम टैक्स सर्टिफिकेट भी बना लेते हो