जोक्स: पति-पत्नी क्यों साथ खाते थे खाना…

1. डॉक्टर ने मरीज को सेहतमंद बने रहने के लिए रोजाना दस किलोमीटर चलने की सलाह दी।
सालभर बाद मरीज ने डॉक्टर को फोन किया और कहा-
अफगानिस्तान पहुंच गया है, यहीं रूक जाऊं या आगे रूस निकल जाऊं।
- पड़ोसन- फोन बहुत अच्छा है तुम्हारा।
श्रीमति- भाई ने लेकर दिया है। 40 हजार का पड़ा।
पड़ोसन- नेकलेस भी अच्छा है तुम्हारा
श्रीमति- उन्होंने लेकर दिया, डेढ़ लाख का पड़ा।
पड़ोसन- पति भी अच्छे हैं तुम्हारे।
श्रीमति- पिताजी ने लेकर दिया। 40 लाख में पड़े।
- एक पत्नी अपने पति के घर आने के बाद ही खाना खाती थी।
मोहल्ले की सारी महिलाएं उसका बड़ा सम्मान करती थीं। कहती थीं कि तुम महान हो, पतिव्रता हो, देवी हो, साध्वी हो। भारतीय संस्कृति की पुजारिन हो, हमारी प्रेरणा हो। इस कलयुण में आदर्श नारी हो।
एक दिन एक महिला ने उससे पूछा- आप इतनी तपस्या कैसे कर लेती हैं?
वह बोली- मजबूरी है।
मेरे पति आते हैं खाना बनाते हैं, तभी तो मैं खाती हूं।