जोक्स: गंगा कहां से निकलती है और कहां जाकर मिलती है…

1. टीचर – एक महान वैज्ञानिक का
नाम बताओं ?
छात्र – आलिया भट्ट
टीचर – ने डंडा निकला..
इतने दिन में यही सीखा है
दूसरा छात्र – महोदया ये तोतला है,
ये बोल रहा है – Xldquo;आर्यभट्ट
2. टीचर- अगर तुम अपना
कैरेक्टर सुधारना चाहते हो तो
अपनी टीचर को मां समझो!
पिंकू – लेकिन मैडम
इससे तो हमारे पापा का
कैरेक्टर खराब होगा
मैडम बेहोश।
3. एक टीचर ने बच्चे से पूछा स्कूल क्या है?
बच्चे ने जवाब दिया : स्कूल वो जगह है..
जहाँ पर हमारे पापा को लूटा जाता है
और हमें कूटा जाता है।
4. एक बार भूगोल की टीचर ने बच्चों से
पूछा – गंगा कहाँ से निकलती है
और कहाँ जाकर मिलती है..?
एक बच्चे ने खड़े होकर कहा :-
मैडम गंगा घर से निकलती है
और स्कूल के पीछे जाकर कालू से
मिलती है।