जोक्स: जब लड़ाई के बीच पति ने कहा तुम मेरा क्या बिगाड़ लोगी

कहते हैं कि हंसने से कई बीमारियां हमसे दूर रहती हैं। हालांकि, यह सच भी है। हंसने की वजह से हमारा तनाव कम होता है और हमारी मेंटल हेल्थ बेहतर रहती है। इसलिए मस्ती-मजाक करना काफी फायदेमंद हो सकता है। फन टाइम को और मजेदार बनाने के लिए पढ़ें आज के हमारे खास जोक्स।

  1. सास अपनी बहू से परेशान थी, क्यूंकि वो कोई काम नहीं करती थी।

एक दिन सास ने अपने बेटे के साथ मिलकर सलाह की,

कल सुबह मैं घर में झाड़ू लगाउंगी और तुम मुझे टोकना।

कि लाओ मां मैं कर देता हूं। इस तरह बहू को कुछ तो शर्म आएगी।

सुबह जैसे ही मां झाडू लगाने लगी।

बेटा- लाओ मां मैं कर देता हूं।

बहू- अरे इसमें झगड़ने की क्या बात है। एक दिन मां लगाएंगी और एक दिन तुम लगा लेना।

  1. जब लड़ाई के बीच पति ने कहा तुम मेरा क्या बिगाड़ लोगी

महिला ने अपनी पड़ोसन से पूछा- क्या तुम्हें ऐसा आदमी पसंद है, जिसके सारे बाल सफेद हों

जो कलर लगाकर जवान बनने की कोशिश करता हो?

चार कदम चलने पर जिसकी सांस फूल जाती हो।

जो नहाता न हो और टॉयलेट में आधा-आधा घंटा गुजारता हो।

पड़ोसन- नहीं, नहीं, भला ऐसे मर्द को कौन औरत पसंद करेगी।

महिला- तो फिर मेरे पति के पीछे क्यों पड़ी हो?

Back to top button