जोक्स: जब बॉस ने बताया ऑफिस में शादीशुदा आदमियों को रखने का कारण…

इन दिनों तनाव भरी जिंदगी में हंसना मुश्किल हो गया है, लेकिन मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए रोजाना हंसना बहुत जरूरी है। हेल्थ एक्सपर्ट भी सेहतमंद रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। इसलिए आपको थोड़ा-सा समय खुद के लिए निकालना भी जरूरी है। खुलकर हंसने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। इसके अलावा शरीर में हैप्पी हार्मोंस रिलीज होते हैं, इसलिए आपको हंसाने के लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स।

  1. GF: बेबी?

BF: या डिअर

GF: तुम हमेशा से मेरे साथ थे, जब मेरा वो भयानक एक्सीडेंट हुआ तब भी,

जब मेरे पाचवे सेमेस्टर में 3 सब्जेक्ट में जीरो आए थे तब भी,

जब मुझे किडनी में पथरी हुई थी तब भी, और

जब मुझे पापा ने गुस्से में घर से निकाल दिया था तब भी..

BF: Aaawww love you baby और मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा

GF: अरे नई रे मेरे को लग रहा है कि शायद तू ही पनोती है!

  1. बाबू- साहब, आप ऑफिस में शादीशुदा

आदमियों को ही क्यों रखते हो?

साहब- क्योंकि उन्हें बेइज्जती सहने की आदत होती है

और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती।

Back to top button