जोक्स: जब अमित ने पापा को बताई स्कूल न जाने की वजह…

हंसना हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। भागदौड़ भरे जीवन में लोग अक्सर किसी न किसी वजह से तनाव शिकार होते जा रहे हैं। ऐसे में हंसने से तनाव को दूर करने में काफी मदद मिलती है। साथ ही यह हमारे फेफड़ों को भी मजबूत बनाता है। जोक्स हंसने का एक सरल और सस्ता उपाय है। अगर आप भी इसे पढ़ने के शौकीन हैं, तो आइए पढ़ते हैं कुछ मजेदार जोक्स-

अमित- पापा जी मैं कल से स्कूल नहीं जाऊंगा

पापा- क्यों बेटा,

अमित- पापा आज हमारे स्कूल में हमारा वजन किया गया था

पापा- तो क्या हुआ बेटा

अमित- आज वजन किया है, कल कहीं बेच दिया तो।

संता- किस बात से परेशान है?

बंता- यार घरवालों से हूं।

संता- घरवालों ने क्या किया?

बंता- जिस दिन सोचता हूं कि कुछ नया करुंगा,

उसी दिन घर वाले गेहूं पिसवाने भेज देते हैं।

पति अखबार पढ़ रहा था, पत्नी फेंको, लैला उठाओ

अखबार के पिछ्ले पन्ने पर देखकर अभी पति

खुश होने की कोशिश कर ही रहा था,

तभी पत्नी की आवाज आई- चश्मा ठीक से पहनो और फिर पढ़ो

पति ने नजरें गड़ाई तो देखा लिखा था- पन्नी फेंको, थैला उठाओ

Back to top button