जोक्स: पत्नी-पत्नी की नोकझोंक भरी बातें…

शायद ही कोई ऐसा हो, जिसे हंसना पसंद नहीं। हंसने से हमारी सेहत बेहतर होती है। इससे न सिर्फ तनाव दूर होता है, बल्कि फेफड़ें भी मजबूत होते हैं। यही वजह है कि लोग अक्सर हंसने के लिए जोक्स पढ़ते हैं। जोक्स हंसने का सबसे सरल और सस्ता उपाय है, जो आपका मूड रिफ्रेश करते हैं। अगर आप भी जोक्स पढ़ने के शौकीन हैं, तो पढ़ें आज का जोक ऑफ द डे-

  1. पत्नी – हमेशा मेरा आधा माथा दुखता है, लगता है डॉक्टर को दिखाना पड़ेगा।

पति – अरे उसमे डॉक्टर को क्या बताना ! वो तो जितना है उतना दुखेगा ही।

बस तब से ही पति का पूरा बदन दुःख रहा है।

  1. ट्रैफिक पुलिस: चालान काटना पडेगा, बताइए नाम बताइए।

बंदा : याज्ञ्यल्कवल्क्यदास रामानुक्नस्मीजणचार्य ययुत्सु

ट्रैफिक पुलिस: अब की बार छोड रहा हूं, फिर कभी सिग्नल तोड़ना नहीं।

  1. एक बार चंपकलाल अपनी पत्नी के साथ टहलने निकले।

रास्ते में एक ज्योतिषी को देखकर उसकी पत्नी वहीं बैठ गईं।

तो आप अपने पति का भविष्य जानना चाहती हैं? ज्योतिषी ने पूछा।

चंपकलाल की पत्नी बोलीं-जी नहीं! उनका भविष्य तो मेरे हाथों में है।

मैं तो उनका भूतकाल जानना चाहती हूं!

Back to top button