जोक्स: गुजराती बादाम की ताकत सुनकर आपको भी आ जाएगी हंसी…

- एक प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों से पूछा गया- एक ऐसा वाक्य बताइए, जिसमें दुविधा, जिज्ञासा, डर, शांति, क्रोध और खुशी का अभ्यास हो।
तमाम प्रतियोगियों ने उत्तर लिखे, लेकिन पुरस्कृत वाक्य था- मेरी पत्नी मुझसे बात नहीं कर रही है।
- एक गुजराती बादाम बेच रहा था। सरदार ने पूछा- ये खाने से क्या होता है?
गुजराती- दिमाग तेज होता है।
सरदार- कैसे?
गुजराती- अच्छा ये बताओ 1 किलो चावल में कितने दाने होते हैं।
सरदार- पता नहीं, गुजराती ने उसको बादाम खिलाया और बोला- बताओ 1 दर्जन में कितने केले होते हैं?
सरदार- 12
गुजराती- देखा दिमाग तेज हो गया न।
सरदार- दो किलो दे दो, कमाल की चीज है यार ये तो।