जोक्स: टोनू को काट लिया सांप ने…
डॉक्टर- कहिए कैसे आना हुआ…
संता- डॉक्टर साहब लिवर में बहुत दर्द हो रहा है।
डॉक्टर- शराब पीते हो?
संता- हां-हां बिल्कुल पर छोटा पैक ही बनाना।
किट्टू – दुखी होकर बैठा था
गट्टू ने पूछा क्या हो गया इतना परेशान क्यों है
किट्टू – यार मेरे बाल बहुत झड़ रहे हैं।
गट्टू – क्यों?
किट्टू -चिंता से यार
गट्टू – किस बात की चिंता है यार तुझे?
किट्टू -बाल झड़ने की।
टोनू एक घने जंगल में जा रहा था तभी एक सांप ने पैर पर काट लिया
टोनू को गुस्सा आया और पैर को आगे करके कहा- ले काट ले जितना काटना है काट ले
सांप ने फिर एक-दो बार काटा और थक कर कहा- अबे तू इंसान है या भूत
टोनू- मैं तो इंसान ही हूं लेकिन मेरा ये पैर नकली है।