जोक्स: बाप से बेटी- मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और भाग रही हूं उसके साथ…

चिंटू खूबसूरत लड़की का हाथ पकड़कर बोला…
चिंटू- आई लव यू। तुम दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की हो।
लड़की- अच्छा, पर तुम्हारे पीछे मुझसे भी ज्यादा खूबसूरत लड़की खड़ी है।
चिंटू- पर अब मैं ये डायमंड रिंग किसको दूं?
तभी लड़की भी झट से बोल पड़ी- लो, अब क्या मैं अपने जानू से मजाक भी नहीं कर सकती क्या।

बेटी- मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और भाग रही हूं उसके साथ..
बाप – थैंक गॉड… मेरे पैसे और समय दोनों बच गए..
बेटी – पापा, मैं लेटर पढ़ रही हूं, जो मम्मी रखकर गई है…
बाप बेहोश…

मेक अप पोते सांवली लड़की की स्कूटी भैंस से टकरा गई…
लड़की अपनी स्कूटी मैकेनिक के पास लेके गई।
लड़की- मुझे स्कूटी की सर्विस करानी है।
मैकेनिक- मैडम इंजन में दिक्कत है और ब्रेक भी सही से काम नहीं कर रहे।
लड़की- अरे वो छोटी मोटी बातें होती रहती हैं।
पहले इसका शीशा ठीक करो प्लीज़…

पत्नी- तुम चुकंदर खाया करो
पति- क्यों…?”
पत्नी – इसे खाने से खून अच्छा लाल और गाढ़ा होता है।
पति – अच्छा, अब तुम्हें खून भी High Quality का पीना है।

पार्क में बेंच पर बैठी खूबसूरत लड़की को देखकर भिखारी बड़े ही रोमांटिक अंदाज में बोला…
भिखारी- और डार्लिंग कैसी हो?
लड़की- तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मुझे डार्लिंग कहने की,
भिखारी का जवाब, और लड़की बेहोश
बोला- मैडम आप मेरे बेड पे बैठी हो,
अब डार्लिंग ना बोलूं तो क्या बोलूं

Back to top button