जोक्स: बीरबल ने ऐसे की सबसे ज्यादा काम करने वाले की पहचान…

  1. अकबर- बीरबल मुझे बताओ अपने स्टाफ में सबसे ज्यादा काम करने वाले को कैसे पहचानोगे?

बीरबल- महाराज मैं सबको बुला लेता हूं फिर आपको बताता हूं।

बीरबल सबको बुलाता है और एक का हाथ पकड़ के कहता है- महाराज यही है वो!

बीरबल- तुमने कैसे पहचाना इसको?

बीरबल- महाराज! मैंने इसका मोबाइल चेक किया, इसके मोबाइल में 98% बैटरी है।

  1. सुबह पत्नी चाय-नाश्ता पूछने आई, तो मैंने कहा बना दो।

फिर रूककर पूछने लगी जी ये अटल बिहारी बाजपेयी को भारत रत्न मिल रहा है, ऐसा कौन सा बड़ा काम उन्होंने किया था।

मैने कहा- शादी नहीं की थी।

बस उसके बाद न चाय मिली न नाश्ता।

Back to top button