जोक्स: टैटू बनवाने के बाद रो पड़ा लड़का, वजह जान आप भी हो जाएंगे लोटपोट…

रोज की भागदौड़ और काम का प्रेशर अक्सर लोगों को मानसिक और शारीरिक समस्याओं का शिकार बना देताहै। ऐसे में हेल्दी रहने के लिए सिर्फ अच्छी डाइट की नहीं, बल्कि खुश रहना भी जरूरी है। यही वजह है कि डॉक्टर्स भी लोगों को खुलकर हंसने और खुश रहने की सलाह देते हैं। हंसने से हमारा तनाव कम होता है और फेफड़े मजबूत होते हैं। जोक्स हंसने का बेहद सरल,सस्ता और पुराना साधन है। अगर आप भी जोक्स पढ़ने के शौकीन हैं, तो पढ़ें आज का जोक ऑफ द डे-
एक लड़का टैटू बनवाकर आया और रोने लगा
दोस्त- भाई जब दर्द नहीं सह सकता तो टैटू क्यों बनवाया?
लड़का- भाई दर्द से नहीं रो रहा।
जिसका नाम लिखवाया था, उसने आज ब्रेकअप कर लिया!
संता- अपने पड़ोसी दोस्त मिंटू से बोला
आज सुबह तुम्Xzwj;हारे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी
बंता- मैं उसे अभी सजा देता हूं
बंता- रहने दे भाई, मैंने सजा दे दी है
संता- चौंकते हुए, कैसे?
बंता- मैंने उसके कटोरे का दूध पी लिया
पुलिस- हम पुलिस वाले हैं दरवाजा खोलो
संता- क्यों?
पुलिस- हमें कुछ बात करनी है।
संता- तुम लोग कितने हो?
पुलिस- हम तीन हैं।
संता- तो आपस में बात कर लो, मेरे पास टाइम नहीं है।