जोक्स: यमराज- बोलो प्राणी! तुम कहां जाना चाहते हो…

यमराज : बोलो प्राणी ! तुम कहां जाना चाहते हो ?
स्वर्ग में या नर्क ?
चिंटू : प्रभू, पृथ्वी से मेरा मोबाइल और चार्जर मंगवा दो,
मैं कहीं पर भी रह लूंगा।
चिंटू की बात सुनकर एक मिनट के लिए यमराज भी सोच में पड़ गए।