जोक्स: पिंटू नें क्यों नहीं उतरा अपने स्टेशन से…

टीचर- अगर कोई स्कूल के सामने बम रख जाए, तो तुम क्या करोगे?
बबलू- एक-दो घंटे देखेंगे, अगर कोई ले जाता है, तो ठीक है।
वरना स्टाफ रूम में रख देंगे।
पत्नी- काश मैं न्यूज पेपर होती
कम से कम तुम रोज मुझे हाथों में तो लेतें।।
पति- मैं ही यही सोचता काश तुम न्यूज पेपर होती,
तो मुझे रोज नयी तो मिलती।
ट्रेन में पिंटू और टिंकू सफर कर रहे थे।
पिंटू- व्हाट्सएप इंसान को हमेशा आगे बढ़ाता है।
टिंकू- वो कैसे?
पिंटू- अब मुझे ही देखिए, दो स्टेशन पीछे उतरना था, लेकिन मैं तो आगे आ गया।