जोक्स: सास – दामाद जी कब वापस जा रहे हो…

दामाद 14 दिनों से ससुराल में था ।
सास :- दामाद जी कब वापस जा रहे हो
दामाद :- क्यों
सास :- बहुत दिन हो गये ।
दामाद :- आपकी बेटी तो छः छः महीने मेरे यहां रहती है ।
सास :- वो तो वहां ब्याही गयी है।
दामाद :- और मैं क्या यहां अपहरण करके लाया गया हूं।