जोक्स: च्चे को चुप कराने के लिए पिताजी ने कह दी मजेदार बात…

इंटरनेट पर रोजाना हजारों जोक्स और चुटकुले शेयर होते हैं। उनमें से कुछ फनी तो कुछ मजेदार होते हैं। आज हम आपके लिए उन्हीं में से एक बाप बेटे का चुटकुला लेकर आए हैं। जो आपको हंसा- हंसा कर लोटपोट कर देगा। आइए पढ़ते हैं और खिलखिलाकर ठहाके मारते हैं।
बाप बेटे के जोक्स
चिंटू स्कूल जाते हुए बहुत रो रहा था.
पापा – चुप हो जा, शेर के बच्चे रोते नहीं हैं.
चिंटू – चुप होते ही.. ठीक है तो शेर के बच्चे स्कूल भी नहीं जाते हैं.
चिंटू की बात सुनकर पापा सन्न रह गए।
.