जोक्स: बहू का ससुर से इलायची मंगवाने का ऐसा तरीका कि जानकर रोक नहीं पाएंगे हंसी…

- एक सत्संग के दौरान
संत प्रवचन करते हुए- जो इस जन्म में नर है वो अगले जन्म में भी नर ही होगा और जो इस जन्म में नारी है वो अगले जन्म में भी नारी होगी , इतने में एक बुढ़िया उठ कर जाने लगी
संत: कहां जा रही हो ऐसे उठ कर ?
बुढ़िया: जब अगले जन्म में भी रोटियां ही बनानी है तो सत्संग सुन कर क्या फायदा
- बहू अपने ससुर से : बाबू जी इलाइची खत्म हो गयी है, आप आते हुए ले आएंगे
ससुर : बेटा इलाइची तुम्हारी सास का नाम है और हमारे घर में बड़ों का नाम नहीं लिया जाता
बहू : जी ठीक है मैं आगे से ध्यान रखूंगी
अगली बार
बहू : पिता जी मां जी खत्म हो गई है , बज़ार से लेते आना।