जोक्स: बंता ने पूछा संता के मोटे होने का राज…
पति और पत्नी पार्टी में जाते हैं।
पत्नी- आज तो स्टेज पर आग लगा देंगे।
पति- अरे, मैं माचिस लाना भूल गया।
पत्नी- अरे, मैं डांस की बात कर रही हूं।
पत्नी- हां, लेकिन तुम्हारे डांस करने पर लोग स्टेज को ही आग लगा देंगे।
पप्पू शराब पीते-पीते रोने लगा
बंटी- क्या हुआ रो क्यों रहा है?
पप्पू- यार जिस लड़की को भूलने के लिए पी रहा था
उसका नाम ही नहीं याद आ रहा
बंता- अरे तू इतना मोटा कैसे हो गया
संता- हमारे घर में फ्रिज नहीं है ना
बंता- तो?
संता- कुछ बचा नहीं सकते, सब खाना पड़ता है