जोक्स: भिखारी ने भीख मांगने की बताई ऐसी वजह…

काम के साथ ही इंसान का हंसना और मुस्कुराना भी जरूरी होता है। इसलिए आपको हंसाने और खिलखिलाने के लिए हम आज एक मजेदार चुटकुला लेकर आए हैं। जो फनी होने के साथ ही लोटपोट करने वाला है। इस चुटकुले को पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे।
मस्त जोक: भिखारी ने भीख मांगने की बताई ऐसी वजह, जानकर पेट पकड़कर हंसने लगेंगे आप
भिखारी (शर्मा जी से) – साहब मैं अपने परिवार से बिछड़ गया हूं।
मिलने के लिए 150 रुपये चाहिए।
शर्मा जी (भिखारी से) – कहां है तेरा परिवार..
भिखारी – जी वो मल्टीप्लेक्स में फिल्म देख रहा है।
भिखारी की बात सुनकर शर्मा जी ने अपना सिर पीट लिया।