जोक्स: रेसिपी बुक देखकर खाना बना रही थी बहू…

भागदौड़ भरी जिंदगी में इन दिनों हर कोई तनाव का शिकार है। बढ़ते वर्कप्रेशर का असर अब लोगों की शारीरिक और मानसिक सेहत पर भी दिखने लगा है। ऐसे में जोक्स की मदद से आप अपने माइंड को रिफ्रेश कर सकते हैं। हंसना हमारे सेहत के लिए लाभकारी है। इससे न सिर्फ तनाव दूर होता है, बल्कि फेफड़ें भी मजबूत होते हैं। अगर आप भी जोक्स पढ़ने के शौकीन हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं।
शादी के बाद पहली बार बहू रेसिपी बुक देखकर खाना बना रही थी
फ्रिज खोलते हुए सास: बहू ये मंदिर का घंटा फ्रिज में क्यों रखा है?
बहू: जी, बुक में लिखा है कि इन चीज़ों को मिलाकर 1 घंटा फ्रिज में रखें.
चिंटू अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर होटल डिनर कराने गया
चिंटू- बोलो बेबी, क्या मंगाऊं ?
गर्लफ्रेंड – मेरे लिए तो पिज्जा मंगा लो और अपने लिए एम्बुलेंस मंगा लो
चिंटू- अरे एम्बुलेंस क्यों ? गर्लफ्रेंड – पीछे देखो तुम्हारी बीवी खड़ी है, दोनों की जोरदार पिटाई
गोलू- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है।
मोलू- सिरदर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो।
गोलू- क्यों?
मोलू- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है।