जोक्स: गोलू-आपको ठंड लगती है तो आप क्या करते हो…

1.
गोलू – आपको ठंड लगती है तो आप क्या करते हो?
मोलू – मैं हीटर के पास बैठ जाता हूं.
गोलू – अगर फिर भी ठंड लगे तो?
मोलू– तो हीटर ऑन कर लेता हूं..!!!
2.
ज़िन्दगी में एक बात याद रखना,
आंसू पोछने वाले बहुत मिलेंगे,
पर नाक पोछने के लिए कोई नही आता,
सर्दी शुरू हो गयी हैं,
इसलिए अपना ध्यान रखना…
3.
सर्दियों में आलू के पराठे हरी चटनी के साथ खाकर
धूप में मगरमच्छ की तरह पड़े रहने में जो सुख है..
उसे ही असली सुख कहा गया है!