जोक्स: शादी के बाद डिंपी ने खोला पति का ऐसा राज…

आज हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया से कुछ जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं। जो फनी होने के साथ ही मजेदार भी हैं। इन जोक्स में डिंपी सिंपी की फनी बातचीत है। जिसे पढ़कर आप हंसते- हंसते गिर जाएंगे। आइए पढ़ते हैं और खिलखिलाकर खूब ठहाके मारते हैं।

शादी पर बने फनी जोक्स
डिंपी अपनी दोस्त सिंपी से बात करते हुए
डिंपी- यार शादी के बाद सबकुछ बदल गया है।

सिंपी- क्या बदल गया
डिंपी- पहले मेरे पति भाग-भाग कर मेरी फरमाइशें पूरी करते थे.
सिंपी-और अब?

डिंपी- अब मेरी फरमाइश सुनते ही भाग जाते हैं।
डिंपी की बात सुनकर सिंपी हंसने लगी।

Back to top button