‘जॉनिया रे जॉनिया, हां बाबू जी!’ लड़की ने बनाया अंग्रेजी कविता का भोजपुरी वर्जन

छोटे बच्चों को बड़ी प्यारी और मजेदार कविताएं सिखाई जाती हैं. एक कविता तो दशकों से बच्चे सीखते आ रहे हैं. शायद उसे आपके पिता ने भी सीखा होगा, आपने भी सीखा होगा और आप अपने बच्चों को भी सिखाएंगे. इस कविता का शीर्षक है, ‘जॉनी-जॉनी यस पापा!’ अब एक लड़की ने इस कविता का भोजपुरी वर्जन (Johny Johny Yes Papa Bhojpuri Version) बना दिया है. उसे सुनकर आप लड़की की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इंस्टाग्राम अकाउंट @meme.centre0 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें एक लड़की, जो अभी स्कूली छात्रा लग रही है, ने जॉनी-जॉनी कविता का भोजपुरी वर्जन बनाया है. उसने इस कविता को खुद गाया और खुद म्यूजिक भी दिया है. वो पियानो बजाती नजर आ रही है. बच्ची ने इस कविता के बोल को ऐसा बनाया है, जिसे सुनकर आपको बहुत हंसी आएगी. मुमकिन है कि ये कविता किसी और ने बनाई हो और वो सिर्फ इसे गा रही हो

कविता की भोजपुरी लाइनें इस प्रकार हैं-
जॉनिया रे जॉनिया,
हां बाबू जी,
चीनी खइले बानी,
न बाबू जी!
झूठ मति बोलिये,
हां बाबू जी!
मुंहवा तो खोल, हां बाबू जी!

Back to top button