आकंड़ों पर नजर डाले तो जॉन अब्राहम की अबतक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म हाउसफुल 2 है। हालांकि इस फिल्म में जॉन अकेले नहीं थे। इसके बाद नंबर आता है रेस 2 का जिसने 114 करोड़ की कमाई की थी। तीसरे नंबर पर है वेलकल बैक, 70 करोड़ की कमाई के साथ चौथे नंबर पर है ढिशूम। परमाणु से जॉन ने अपनी ही तीन फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं इसमें शामिल फिल्में हैं दोस्ताना- 44.50 करोड़, न्यू यार्क- 45 करोड़, मद्रास कैफे- 45 करोड़।
कमाई का आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है। फिल्म में जॉन के अलावा डायना पेंटी भी लीड रोल में हैं। फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिल सकता है। फिल्म भारत में 1935 स्क्रीन पर रिलीज की गई है। वहीं देश के बाहर 270 स्क्रीन मिली हैं। ‘परमाणु’ को टोटल 2205 स्क्रीन मिली हैं। इस शुक्रवार करीना कपूर खान की फिल्म वीरे दी वेडिंग रिलीज हुई है इसके बाद भी लोग परमाणु देख रहे हैं।
‘परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण’ साल 1998 में किए गए परमाणु परीक्षणों पर आधारित है। खास बात ये है कि ‘परमाणु’ फिल्म की शूटिंग साढ़े तीन महीने में खत्म कर लिया गया था। फिल्म में बोमन ईरानी भी हैं और इसे अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया है।