जोधपुर: रामलला के दर्शनों के लिए आस्था स्पेशल रवाना

सोमवार मध्य रात्रि को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर से अयोध्या धाम के लिए जाने वाली आस्था स्पेशल ट्रेन को जय श्रीराम के उद्घोष के साथ रवाना किया। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम अयोध्या धाम विराजित होने के बाद पूरे देश में रामलला के दर्शनों को लेकर राम भक्तों में भारी उत्साह है। 

इस ट्रेन में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही कई गणमान्य लोग भजन-कीर्तन करते हुए रवाना हुए। शेखावत ने कहा कि भगवान श्रीराम के दर्शनों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर पाली सांसद पीपी चौधरी, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, शहर विधायक अतुल भंसाली, महापौर वनिता सेठ समेत अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Back to top button