10वीं पास के लिए IOCL में नौकरी का मौका, जल्द करें अप्लाई…

इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन लिमिडेट (IOCL) ने बड़े पैमाने पर भर्ती का ऐलान किया है। 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए यहां पर नौकरी हासिल करने का सुनहरा मौका है। भर्तियां ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर होनी है। आपको बता दें कि पश्चिम और दक्षिण रीजन्स के लिए यहां पर भर्तियां होंगी। दोनों क्षेत्रों के 350-350 पदों पर नियुक्ति होगी यानी करीब 700 पदों पर भर्ती होनी है। पश्चिमी डिविजन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2018 निर्धारित की गई है जबकि दक्षिणी क्षेत्र के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2018 है। आवेदक का 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही 50 फीसदी अंकों के साथ ITI धारक होना भी अनिवार्य है।

डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी रिजल्ट 2017: बीए, बीकॉम और बीएससी का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

18 से 24 वर्ष की उम्र तक के उम्मीदवार ही इसमें आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन निशुल्क है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए IOCL की आधिकारिक वेबसाइट www.iocl.com पर जाकर फॉर्म भरें। आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी 2018 तक जारी रहेगी।

Back to top button