फील्ड केमिस्ट में निकली नौकरी, जल्द करें आवेदन

ऑयल इंडिया लिमिटेड (राजस्थान) ने फील्ड केमिस्ट के दो पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार का चयन साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार होगा। इंटरव्यू की तिथि 27 सितंबर रखी गई है।

Job in field chemist, soon apply

फील्ड केमिस्ट – 02 पद , अनारक्षित

शैक्षिक योग्यता – बीई या बीटेक (केमिकल) या मास्टर डिग्री (केमेस्ट्री) हो। इसके साथ दो साल का अनुभव ड्रिलिंग और वर्कओवर फ्लूइडस विषय पर हो। ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाएं।

वेतनमान : 50,000 रुपये।

रिपोर्टिंग का समय– 27-09-2017 को सुबह 09:00 बजे से 10:30 बजे तक
पता : आयल इंडिया लिमिटेड , राजस्थान प्रोजेक्ट , 2ए सरस्वती नगर डिस्ट्रीक्ट शॉपिंग सेंटर बसीन , जोधपुर -342005

आवेदन प्रक्रिया 

  • उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर कैरियर ऑप्शन पर जाएं। इसके बाद करंट ओपनिंग पर जाएं।
  • इस पर क्लिक करते ही पीडीएफ फाइलें सामने आएंगी।
  • इनमें सबसे आखिरी फाइल पर क्लिक करें। क्लिक करते ही पद संबंधित सारी जानकारी सामने आ जाएगी।
  • इस फाइल के साथ बायोडाटा का प्रारूप भी जुड़ा होगा। इसका प्रिंट आउट निकाल ले।
  • बायोडाटा में मांगी गई जानकारियों को ध्यानपूर्वक भर लें।
  • इसके साथ सभी जरूरी दस्तावेज सग्लन कर लें।
  • इंटरव्यू के समय इन दस्तावेजों को लाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button