बाघ के लुक में जोआना की मांग: सर्कस में बैन हों…

मॉडल जोआना क्रूपा ने पशु अधिकारों के समर्थन में बाघ के लुक में बॉडी पेंट कराकर वेस्टमिंस्टर पैलेस (संसद भवन) के बाहर पोज दिया.

38 साल की मॉडल ने एक तख्ती पकड़े हुए अपनी छरहरी काया दिखाई, जिस पर लिखा हुआ था कि वह वन्यजीवों के सर्कस में काम करने पर बैन को लेकर ‘पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स’ (पेटा) के लिए काम कर रही हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने 2015 में अपने घोषणापत्र में इस मुद्दे को शामिल किया था.

लेकिन किसी भी सरकार ने इस पर कोई कानून नहीं बनाया.

क्रूपा ने सरकार से वन्यजीवों के सर्कस में काम कराने पर बैन लगाने का आग्रह किया है.
