JNU हिंसा: छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष पर बड़ा खुलासा, दर्ज हुआ FIR, लगा यह गंभीर आरोप…

JNU हिंसा मामले पर शिक्षा मंत्रालय की ओर से बैठक की गई. इस दौरान इस बात पर जोर दिया गया कि कैंपस में जल्द से जल्द हालात सामान्य किए जाएं. जो लोग हिंसा में शामिल हैं, उनपर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.

आइशी घोष के खिलाफ FIR दर्ज

दिल्ली पुलिस ने JNU हिंसा मामले में JNUSU अध्यक्ष आइशी घोष और 19 अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की है. ये एफआईआर सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने, सर्वर रूम को तबाह (4 जनवरी का मामला) करने को लेकर की गई है. पुलिस ने ये एफआईआर 5 जनवरी को दर्ज की है. पुलिस ने ये FIR JNU प्रशासन की शिकायत पर दर्ज की है. बता दें कि 5 जनवरी को जो JNU में हिंसा हुई उसमें आइशी घोष घायल हो गई थीं, उनके सिर से काफी खून बह रहा था.

दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में हुई हिंसा की दिल्ली पुलिस जांच कर रही है. पुलिस की शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि नकाब पहनकर जिन लोगों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में हिंसा की थी उसमें अखिल भारतीय विद्या परिषद (ABVP) और लेफ्ट के कार्यकर्ता ही शामिल थे. इन्हीं नकाबपोशों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में तबाही मचाई थी, जिसमें 30 से अधिक लोग घायल हो गए थे. 
मुंबई में सोमवार को प्रदर्शन के दौरान जो FREE KASHMIR का पोस्टर दिखाई दिया, उसपर अब पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मुंबई पुलिस के डीसीपी का कहना है कि उन्होंने इस मामले को सख्ती से लिया है, हम इस मामले की जांच शुरू करेंगे. गेटवे ऑफ इंडिया पर जो प्रदर्शनकारी प्रोटेस्ट कर रहे थे, उन्हें अब आजाद मैदान शिफ्ट कर दिया गया है.

जेएनयू में हुई हिंसा के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को आज सुबह मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से आजाद मैदान ले जाया गया है. आज सुबह करीब 7 बजे पुलिस आकर सभी छात्रों को पहले समझाया कि इस जगह को खाली कर दो, आपके प्रदर्शन से यहां लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसके अलावा आप लोग बिना परमिशन के यहां पर बैठे है. जब छात्रों ने नही माना तो सभी को गाड़ियों में बैठाकर आजाद मैदान शिफ्ट कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button