JKSSB: इस विभाग में 247 पद खाली है खाली, जल्द करे अप्लाई

Jammu and Kashmir Services Selection Board द्वारा Para Medical Staff पदों के लिए भर्तियां प्रकाशित की है. पात्र और योग्य उम्मीदवार इस नौकरी के लिए 27 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि यह आवेदन करने की अंतिम तिथि है. इस नौकरी के लिए आप जल्द से जल्द आवेदन कर दें. नौकरी के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क, नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया, नौकरी के लिए आयु सीमा, जिन पदों पर भर्ती निकली उनका विवरण, पदों के नाम, नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता, कुल पदों की संख्या जैसी नौकरी से जुड़ी बेहद महत्वपूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं…

JKSSB: इस विभाग में 247 पद खाली है खाली, जल्द करे अप्लाई

नौकरी के लिए यह है आवश्यक शैक्षणिक योग्यता…
10th/12th / Graduation / Diploma या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है.

पदों की संख्या – 247 Post
पदों के नाम – 
1. तकनीशियन 
2. नर्स 
3. ड्राइवर 
4. इलेक्ट्रीशियन 
5. कंप्यूटर असिस्टेंट 
6. स्टेनो 
7. स्पोर्ट असिस्टेंट 
8. टेलीफोन सुपरवाइजर 
एवं अन्य विभिन्न पदों के लिए.

आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख – 27-02-2019

नौकरी के लिए यह है उम्मीदवारों की आयु सीमा…
इस रोजगार में प्रत्याशी की उम्र 18 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. 

पात्र उम्मीदवारों का नौकरी के लिए इस तरह से होंगा चयन…
Written Test और Interview में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा.

वेतनमान…
₹25,500- ₹81,100/- होगी. 

नौकरी के लिए पात्र उम्मीदवार इस तरह आसानी से कर सकते हैं आवेदन… 
इस रोजगार के लिए आपको आवेदन ऑनलाइन करना होगा सभी उपयोगी जानकारियो को ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर भरना होगा. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button