अभी-अभी: आतंकियों ने फिर बनाया सुरक्षा बलों को निशाना, एक जवान शहीद

घाटी में एक बार फिर से सुरक्षा बलों को निशाना बना कर हमला किया गया है। जानकारी के मुताबिक श्रीनगर के हजरतबल इलाके में पुलिस पार्टी को निशाना बना कर आतंकियों ने हमला किया है। इस हमलें में पुलिस का एक जवान गंभीर रूप से घायल भी हो गया था जिसे इलाज के लिए निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

सूत्रों के अनुसार हमले के बाद आतंकियों ने पुलिसकर्मियों से उनकी बंदूके भी लूटने की कोशिश की थी हालांकि सुरक्षा बलों की तत्परता के चलते उनके मंसूबे कामयाब न हो सके। खबर है कि इस हमलें के बाद एक आतंकी को जिंदा पकड़ा गया है हालांकि इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। गौरतबल है कि हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।