जम्मू -कश्मीर : तीसरे चरण में प्रचार के लिए कल घाटी आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
जम्मू -कश्मीर के तीसरे चरण के विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 सितंबर को दो दिवसीय पर यहां पहुंचेंगे। इस दौरान वह विभिन्न इलाकों में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में पांच चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में योगी फायर ब्रांड नेता माने जाते हैं।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक योगी आदित्यनाथ 26 सितंबर को खेल मैदान मढ़ में प्रत्याशी सुरेंद्र भगत, गुडवाल मैदान रामगढ़ में प्रत्याशी देवेंद्र कुमार और बाना सिंह स्टेडियम जम्मू दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी डॉ. नरेंद्र सिंह रैना के समर्थन में रैलियां करेंगे। इसके अगले दिन भी योगी दो रैलियां करेंगे।