जम्मू-कश्मीर: बजट सत्र की तैयारियों को लेकर स्पीकर ने अधिकारियों से की बैठक

जम्मू-कश्मीर विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत से पहले स्पीकर रहीम राथर ने सुरक्षा, यातायात, स्वास्थ्य और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को सुधारात्मक निर्देश दिए।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा का बजट सत्र तीन मार्च से शुरू हो रहा है। इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष रहीम राथर ने सुरक्षा, अन्य व्यवस्थाओं की अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि विधानसभा के आसपास यातायात व्यवस्था, जलापूर्ति सहित स्टाफ की तैनाती के साथ दूरसंचार सेवाओं को व्यवस्थित किया जाए।

स्पीकर ने कहा कि बजट सत्र सुचारु रूप से शुरू हो, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था, यातायात, अग्निशमन सेवाएं, बिजली आपूर्ति, स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होनी चाहिए। निर्देश दिए कि विधानसभा परिसर, नागरिक सचिवालय जम्मू व एमएलए हॉस्टल जम्मू की ओर जाने वाली सड़कों पर यातायात व्यवस्था बेहतर रखी जाए।

अधूरे कामों को जल्द पूरा कर लें। विधानसभा में टेलीफोन की लाइनें, सफाई के निर्देश दिए। विधानसभा सत्र के दौरान पीएएस, माइक और दूसरी संबंधित उपकरण बेहतर करने के साथ ही विधानसभा सत्र की लाइव कवरेज के लिए कहा गया। मुख्यमंत्री व अध्यक्ष के कक्ष में टेलीफोन लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में आयोग के सचिव जीएडी एम राजू, संभागीय आयुक्त रमेश कुमार, आईजीपी जम्मू बीएस टूटी, डीसी सचिन वैश्य व अन्य अधिकारी शामिल हुए।

Back to top button