जम्मू-कश्मीर : सतीश शर्मा ने नेकां मुख्यालय में की पहली यात्रा

जम्मू और कश्मीर में मंत्री बनने के बाद सतीश शर्मा आज पहली बार नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) मुख्यालय पहुंचे। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी भी उनके साथ थे। सतीश शर्मा ने कहा कि उनके राजनीतिक सफर की शुरुआत नेकां से हुई थी और वह अब भी पार्टी के साथ ही अपना भविष्य देख रहे हैं।

सतीश शर्मा ने कहा मेरे पिता ने नेकां के साथ राजनीति में कदम रखा था और मैंने भी उसी पार्टी के साथ अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था। मैं एंटी-डिफेक्शन कानून के कारण मजबूर हूं लेकिन अब भी मेरा राजनीतिक भविष्य नेकां के साथ है। इस दौरान उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह राजनीति और खाने में शाकाहारी हैं। इसके अलावा सतीश शर्मा ने जम्मू और कश्मीर के राजनीतिक हालात पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा जो लोग आपके संघर्ष में साथ रहते हैं, उनके अच्छे समय में उनका होना जरूरी है।

सतीश शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा कि वे अटल बिहारी वाजपेई की तरह एक मजबूत नेता हैं। हमारी सरकार जल्द ही राशन की डबलिंग करेगी, जिससे लोगों को और ज्यादा सहायता मिलेगी। इस मौके पर, उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने भी अपने विचार साझा किए और प्रदेश के विकास की दिशा में सरकार की योजनाओं पर जोर दिया। सुरिंदर चौधरी ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के उम्मीदवारों को राहत देते हुए कहा कि सरकार जल्द ही उन्हें आयु में छूट प्रदान करेगी।

Back to top button