J&K से 29 और कैदियों को आगरा की सेंट्रल जेल में किया गया शिफ्ट, पढ़े पूरी खबर

जम्मू-कश्मीर से 29 और कैदियों को गुरुवार को आगरा की सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया है. इन्हें विशेष विमान से पहले आगरा के खेरिया एयरपोर्ट लाया गया. उसके बाद भारी दल बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था के बीच आगरा की सेंट्रल जेल लाया गया. जेल के भीतर इन्हें कड़े पहरे में रखा गया है और इनके बैरक के पास पुलिस वालों की अतिरिक्त तैनाती की गई है.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर से करीब 60 कैदी आगरा जेल शिफ्ट किए जा चुके हैं. अब आगरा जेल प्रशासन कुछ और जेलों को खाली करा रहा है. इससे साफ है कि जल्द ही जम्मू-कश्मीर से और कैदियों को भी आगरा जेल शिफ्ट किया जा सकता है. गुरुवार को आए हुए कैदियों को दोपहर 1:00 बजे करीब जेल में दाखिला दिया गया.
अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है. इन सभी कैदियों को विशेष हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है. इसमें जम्मू कश्मीर से लाए गए अलगाववादी, पत्थरबाज और उन लोगों का मुकदमा लड़ रहे वकील भी शामिल हैं. इस बीच जेल की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए आगरा जेल के आसपास के 2 किलोमीटर के एरिया में खुफिया विभाग के लोगों को भी तैनात किया गया है.
साथ ही लोकल इंटेलिजेंस यूनिट को सक्रिय किया गया है, ताकि यहां आसपास रहने वाले लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके. लोकल पुलिस को विशेष रूप से इस इलाके में ज्यादा गश्त की ताकीद की गई है और सीसीटीवी कैमरे भी जेल के बाहर और भीतर बढ़ाए गए हैं.





