J&K: पुंछ में पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर उल्लंघन, की गोलीबारी

पाक सेनाध्यक्ष के पीओके में एलओसी पर दौरे के कुछ ही घंटे बाद पाक सेना ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पुंछ जिले की कृष्णा घाटी, बलनोई तथा मनकोट सेक्टर में भारी गोलाबारी की। भारतीय सेना की अग्रिम पोस्टों के साथ ही रिहायशी इलाके को निशाना बनाया गया।

भारतीय सेना की ओर से भी मुंहतोड़ जवाब दिया गया। गोलाबारी इतनी भयंकर थी कि गोलों की आवाज देर रात तक पुंछ शहर में गूंजती रही। इससे पहले तीन जून को पाक सेना ने गोले बरसाए थे।शनिवार को रात 8:20 बजे पाकिस्तानी की ओर से गोलाबारी शुरू की गई।
पहले तो हल्के हथियारों से गोलाबारी की गई, लेकिन इसके बाद मोर्टार दागे जाने लगे। 82 एमएम तथा 120 एमएम के गोले दागे गए। फिलहाल किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है। सूत्रों का कहना है कि पाक सेना की ओर से आतंकियों को भारतीय सीमा में धकेलने के मकसद से गोलाबारी की जा रही है।





