J&K: जमीन खोदकर बनाए गए आतंकियों के छिपे ठिकानों को सुरक्षाबलों ने किया ध्वस्त

अनंतनाग जिले के हारनाग-वतकश के जंगल में आतंकियों जमीन खोदकर एक ठिकाना बना रखा था। इसे लकड़ी और घास से छिपा रखा था। सुरक्षाबलों ने मंगलवार को इसे नष्ट कर दिया। ठिकाने से बैग, कपड़े, खुदाई के औजार और एक गैस सिलिंडर मिला है। एक वायर कटर भी बरामद हुआ है जिसे पाकिस्तानी आतंकवादी घुसपैठ के दौरान साथ रखते हैं। कुछ हथियार भी बरामद हुए, जिनका विवरण देर रात तक सार्वजनिक नहीं किया गया था। कुलगाम में भी आतंकी ठिकाना मिला है।
खुफिया सूचनाओं के आधार पर सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जंगल में तलाशी अभियान चलाया। हारनाग-वतकश का जंगल काफी घना और ऊबड़-खाबड़ ढलान वाला है। सूत्रों ने बताया कि बारीकी से निरीक्षण करने पर पता चला कि आतंकी ठिकाना जमीन में गहराई तक खोदा गया था और लकड़ी के लट्ठों, मिट्टी की परतों और घास से छिपाया गया था।
कुलगाम में भी पुराना आतंकी ठिकाना मिला
एक अन्य अभियान में सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के लाईसू गुडर के जंगल में आतंकी ठिकाना ध्वस्त किया है। सेना की 9 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ की 18 बटालियन और कुलगाम पुलिस ने इसे संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान खोजा है। इस चट्टानों से छिपाया गया था। मौके से हथियार या गोला-बारूद बरामद नहीं हुआ है।