जम्मू: दिगवार सेक्टर में जीरो लाइन के पास आईईडी विस्फोट

धमाके की आवाज पांच किलोमीटर दूर पुंछ नगर तक सुनाई दी। हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ है।

जिले में नियंत्रण रेखा पर दिगवार सेक्टर में शुक्रवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे जीरो लाइन के पास संदिग्ध आईईडी विस्फोट हुआ। धमाके की आवाज पांच किलोमीटर दूर पुंछ नगर तक सुनाई दी। हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ है।

घटना के तुरंत बाद सेना ने क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। अभी तक सेना ने इस विस्फोट को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है। सूत्रों के अनुसार, विस्फोट के पीछे पाकिस्तानी सेना या आतंकियों की साजिश हो सकती है। इससे पहले भी पाकिस्तान की तरफ से नौशेरा और अखनूर में इस प्रकार की नापाक हरकत को अंजाम दिया जा चुका है।

Back to top button